गगन बावा, गुरदासपुर :
मदन लाल शर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री का अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया। इस अवसर पर शर्मा ने शिक्षा विभाग का धन्यवाद करते कहा कि वे अपनी जिम्मेदारियों को पूरी लगन से निभाएंगे। शिक्षकों और कार्यालय का कोई भी काम लंबित नहीं रहेगा। अगर कोई समस्या हो तो कोई भी उनके साथ सीधे संपर्क कर सकता है। इस अवसर पर डीईओ सेकंडरी हरपाल सिंह संधावालिया, लखविंदर सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी  और बलबीर सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी ने फूलों के गुलदस्ते देकर शर्मा का स्वागत किया। इस मौके पर जिला मीडिया को-आर्डिनेटर गगनदीप सिंह, स्मार्ट स्कूल कोआर्डिनेटर सुलखन सिंह सैनी, अधीक्षक वासु मित्र, फरजंद मसीह, जसबीर कुमार, हरीश कुमार, अश्विनी कुमार शर्मा, राकेश कुमार शर्मा, इंदिरा रानी, संतोष कुमारी, सरजीवन कुमार, सुरिंदर सिंह, सुभाष चंद्र, जरनैल सिंह, वरुण जैन, संदीप कुमार आदि उपस्थित थे।