गुरदासपुर : रिकार्ड जमा न कराकर सरकार को पहुंचाया करोड़ों रुपए का नुकसान, मामला दर्ज

0
620
fir clip art
fir clip art
गगन बावा, गुरदासपुर :
थाना सिटी पुलिस ने सरकारी रिकार्ड जमा न कराकर सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान पहुंचाने के आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने जिला खुराक सप्लाई कंट्रोलर की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया है। शिकायत में कहा गया है कि आरोपी नवीन कुमार पुत्र बिशन दास निवासी बब्बेहाली जूनियर ऑडिटर सर्किल दफ्तर गुरदासपुर में तैनात था। उसके पास गांठों और स्टॉक आर्टिकल का चार्ज था। आरोपी को उक्त ऑफिस की तरफ से मुअत्तल किया जा चुका था। मुअत्तली के दौरान उसका हेडक्वार्टर पठानोकट रखा गया था। दफ्तर की ओर से नवीन कुमार को चार्ज दिलाने के लिए कमेटी गठित की गई थी। उसे उक्त रिकार्ड देने के लिए बार-बार पत्र जारी किया गया, लेकिन उसने रिकार्ड जमा नहीं कराया। गठित कमेटी ने जब आरोपी की अल्मारी खोली तो स्टाक आर्टिकलों और गांठों का रिकार्ड अधूरा पाया गया। आरोपी ने रिकार्ड न देकर सरकार को करोड़ों रुपए का वित्तीय नुकसान पहुंचाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।