गुरदासपुर : लायंस क्लब गुरदासपुर रायल ने टीसी इंटरनेशनल स्कूल में किया पौधारोपण

0
471
Gurdaspur
Gurdaspur
गगन बावा, गुरदासपुर :
लायन प्रेसिडेंट सुरेश सैनी की अध्यक्षता में लायंस क्लब गुरदासपुर रायल की तरफ से हर साल की तरह पौधे लगाने का प्रोजेक्ट टीसी इंटरनेशनल स्कूल में शुरू किया गया। यहां पर विभिन्न प्रकार के छायादार पौधे लगाए गए। प्रधान सुरेश सैनी ने बताया कि मानसून में और भी पौधे लगाने के प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे। इस मौके पर सचिव गुरचरण सिंह, पीआरओ रविंद्र शर्मा, केशियर वीनू मल्होत्रा, लायन मेंबर पुष्कर नंदा, मनोज लूंबा, डीसी शर्मा, मुकेश नैयर, कविराज डोगरा, रंजन चौहान, वरुण गोसाई आदि मौजूद थे।