गुरदासपुर : शहर के कृष्ण भक्त वृंदावन में कराएंगे कमरों का निर्माण

0
455
Shri Krishna devotees go to Vrindavan Gurdaspur
Shri Krishna devotees go to Vrindavan Gurdaspur

गगन बावा, गुरदासपुर :

श्री कृष्ण भक्तों ने वृंदावन जाने वाले गुरदासपुर के लोगों की सुविधा के लिए वृंदावन में ऐसी जगह तैयार करने की घोषणा की है, जहां शहर के कृष्ण भक्त ठहर सकेंगे। इस संबंध में चौधरी मैया दास मिस्त्री शिवालय में कृष्ण भक्तों की मीटिंग हुई। इस दौरान दशमिंदर शर्मा नोनी ने बताया कि शहर के बहुत से कृष्ण भक्त अक्सर वृंदावन जाते रहते हैं, लेकिन वहां बहुत ज्यादा भीड़ होने के कारण रहने की समस्या पेश आती है। खासकर हरियाली तीज, जन्माष्टमी, सावन माह और होली के दिनों में वहां होटलों में भी रहने के लिए कमरा नहीं मिल पाता।

इस कारण इन कृष्ण भक्तों को बहुत परेशानी झेलनी पड़ती है। उन्होंने बताया कि कृष्ण भक्तों ने फैसला किया है कि गुरदासपुर के लोग मिलकर वृंदावन में प्लाट लेकर वहां कुछ कमरों का निर्माण कराएंगे, जिससे गुरदासपुर से संबंधित श्रद्धालु वृंदावन जाएं तो वहां उनको रहने में कोई परेशानी ना होने पाए। इस संबंधी मीटिंगों का सिलसिला शुरू कर दिया गया है और जल्द ही टीमें बनाकर इस काम के लिए फंड इकट्ठा किया जाएगा। जल्द ही वृंदावन में निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया जाएगा। इस मौके पर संदीप अबरोल, प्रदीप महाजन, प्रदीप खुल्लर, पुनीत सागर, गगन शर्मा, रोहित गुप्ता, केवल महाजन आदि मौजूद थे।