गगन बाबा, गुरदासपुर:
दफ्तर डायरेक्टर प्रदेश शिक्षक खोज एवं प्रशिक्षण परिषद पंजाब की ओर से प्रदेश स्तर पर 3 जनवरी को आयोजित आठवीं कक्षा की पंजाब राज्य निपुणता खोज परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इसमें सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल शेखपुर की छात्रा कोमलप्रीत कौर पुत्री निशान सिंह माता अमरजीत कौर ने प्रदेश स्तर पर 500 स्टूडेंट की मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज करवा कर पूरे जिले को गौरवान्वित किया है। इस मौके पर प्रिंसिपल मनजीत सिंह संधू ने बताया कि छात्रा ने 105 अंक प्राप्त करके मेरिट में अपनी जगह बनाई है।
अब उसे शिक्षा विभाग की ओर से 2022/2023 तक वजीफा दिया जाएगा। प्रिंसिपल और स्टाफ ने छात्रा को 5100 रुपए, सम्मान चिन्ह, मेडल और गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। डीईओ सेकेंडरी हरपाल सिंह, डीईओ एलीमेंट्री मदन लाल शर्मा, डिप्टी डीईओ लखविंदर सिंह, बलबीर सिंह, डीएम स्पोर्ट्स इकबाल सिंह समरा की ओर से प्रिंसिपल मनजीत सिंह संधू और स्कूल के स्टाफ को इसके लिए मुबारकबाद दी गई। इस मौके पर लेक्चरर मदन लाल, मोहन सिंह, परमप्रीत कौर, मीना शर्मा, बिक्रमजीत कौर, सतनाम सिंह, सुखदीप सिंह, अमनदीप कौर, गुरपाल सिंह, रमनदीप कौर आदि मौजूद थे।