गुरदासपुर: किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने डीसी दफ्तर के बाहर दिया धरना

0
447
Gurdaspur Kisan Mazdoor Sangharsh Committee
Gurdaspur Kisan Mazdoor Sangharsh Committee

गगन बावा, गुरदासपुर:
किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब जिला गुरदासपुर जोन दमदमा साहिब ने डीसी दफ्तर के बाहर डीडीपीओ के खिलाफ धरना जारी रखा। इसमें जिला प्रधान गुरप्रीत सिंह खानपुर और सुखदेव सिंह अलड़पिंडी के नेतृत्व में जोन जिला गुरदासपुर की कोर कमेटी के नेतृत्व में किसान व अन्य नेता बड़ी संख्या में शामिल हुए। धरना शांतमयी ढंग से चला और डीडीपीओ गुरदासपुर को मांग पत्र दिया गया। प्रशासन ने किसान नेताओं बातचीत करने का समय दिया गया परंतु नेताओं ने प्रशासन से कहा कि बहुत लंबे समय से बीडीओ श्रीहरगोबिन्दपुर, डीडीपीओ से संबंधित मामलों को लंबे समय से अनदेखा किया जा रहा है। परेशान होकर प्रदेश कमेटी से राबता करके यह मोर्चा लगाया गया है। राजनीतिक शह पर किसानों के मामलों को अनसुना किया जा रहा है। जितनी देर डीडीपीओ या डीसी उक्त मामलों को ध्यान में लाकर हल करने का भरोसा नहीं देते तब तक धरना जारी रहेगा। अगर हमारी बात नहीं सुनी गई तो संगठन सख्त एक्शन लेगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।