गुरदासपुर : कलयुगी बेटे ने बिजली की तारों से पिता की करंट लगाकर कर दी हत्या

0
436
-killed-
-killed-
गगन बावा, गुरदासपुर :
गांव जफरवाल में कलयुगी बेटे ने बिजली की तारों से पिता की करंट लगाकर हत्या कर डाली। थाना धारीवाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में छिपने वाले ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। वारदात 14 जुलाई की है। आरोपी ने रात के समय पिता के शव का संस्कार कर उसे खुर्द-बुर्द भी कर डाला। रछपाल सिंह पुत्र तरसेम सिंह निवासी जफरवाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी माता की साल 2019 में मौत हो गई थी। उसके पिता की साढ़े बारह एकड़ जमीन है, जिसे उन्होंने दोनों भाइयों को बराबर बांट रखा था। उसका भाई हरपाल सिंह अपने पिता की देखभाल नहीं करता था, जिसके चलते वह उन्हें करीब आठ माह पहले अपने पास मोहाली ले गया था।

13 जुलाई को उसके पिता अपने गांव जफरवाल आए थे। इसके बाद 15 जुलाई को गांव के किसी जानकार ने उसे फोनकर बताया कि उसके पिता की गत रात्रि मौत हो गई है। उसने गांव आकर पूछताछ की तो उसके मामा के बेटे ने उसे बताया कि 14 जुलाई को आरोपी हरपाल सिंह की अपने पिता के साथ किसी बात को लेकर बहस हुई थी। इसके बाद आरोपी ने पंखे की तारों के जोड़ से पिता के पांव पर करंट लगाकर उन्हें मार डाला। आरोपी ने बिना किसी को बताए रात के समय ही शव को खुर्द-बुर्द करने की नियत से शव का संस्कार कर डाला। धारीवाल पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।