गगन बावा, गुरदासपुर :

कौंसिल आफ डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के झंडे तले जूनियर इंजीनियरों ने छठे वेतन आयोग की त्रुटियों के खिलाफ जिला स्तरीय रोष धरना देने का ऐलान किया है। यह रोष धरना 19 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक डीसी दफ्तर के समक्ष दिया जाएगा। इसके अलावा डीसी के जरिए सीएम पंजाब को ज्ञापन भेजा जाएगा। जिलाबद्ध रोष धरनों में एसोसिएशन के पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और यूटी चंडीगढ़ की अगुवाई में विभिन्न विभागों, बोर्डों, कापोर्रेशनों, स्थानीय सरकारें, नगर सुधार ट्रस्टों व अन्य तकनीकी इंजीनियरिंग अदारों में सेवा निभा रहे जेई, सहायक इंजीनियर्स और उप मंडल अफसर व इंजीनियर शामिल होंगे। वहीं, 20 जुलाई को प्रदेश स्तरीय रोष धरना मोहाली में फेस-8 में स्थित पुड्डा भवन के ए ब्लाक के मेन गेट के सामने लगाया जाएगा।