गुरदासपुर : जिया लाल मित्तल डीएवी पब्लिक स्कूल का दसवीं की परीक्षा का रहा शानदार प्रदर्शन

0
750
students performed brilliantly
students performed brilliantly

गगन बावा, गुरदासपुर :

सीबीएसई बोर्ड की दसवीं की परीक्षाओं में जिया लाल मित्तल डीएवी पब्लिक स्कूल गुरदासपुर के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें दृष्टि महाजन ने 99.% अंक प्राप्त कर स्कूल में पहला, रिधम ने  97.8% अंक प्राप्त कर दूसरा, हरशीन ने 96.8% अंक प्राप्त कर तीसरा, मंतेश्वर सिंह ने 96.2% अंक प्राप्त कर चौथा, महकप्रीत कौर व लविषा ने 94.8% अंक प्राप्त कर पांचवां, मिथिला सूरी ने 94.6% अंक प्राप्त कर छठा, अक्षिता शर्मा और कनिष्क महाजन ने 94.4% अंक प्राप्त कर सातवां, पाहुल पुनीत ने 93% अंक प्राप्त कर आठवां स्थान, रमणीक कौर ने 92.6% अंक लेकर नौवां स्थान, तानिया भगत ने 92% अंक लेकर दसवां स्थान, अनीश महाजन ने 91.4% अंक लेकर ग्यारहवां, मितांशी अग्रवाल ने 91.2% अंक लेकर बारहवां, काम्या ने 91% अंक लेकर तेरहवां और वंशिका ने 90.2% अंक लेकर स्कूल में चौदहवां स्थान प्राप्त किया।

इसके अतिरिक्त स्कूल के 109 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया, जिसमें लगभग 16 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक और 21 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त करके अपने अभिभावकों, अध्यापकों और स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन श्बाल कृष्ण मित्तल सेक्रेटरी (डीएवी सीएमसी नई दिल्ली) डायरेक्टर जेपी शूर (पीएस -1 और एडिड स्कूल) क्षेत्रीय निर्देशिका नीलम कामरा, मैनेजर डा. नीरू चड्ढा  और स्कूल के प्रिंसिपल (सीबीएसई सिटी को-आर्डिनेटर) राजीव भारती ने सफलता प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और अध्यापकों को बधाई दी और साथ ही उन्हें भविष्य में इसी तरह मेहनत करते हुए सफलता प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया।