गुरदासपुर : जतिंदर शर्मा बने श्री ब्राह्मण सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष

0
683
गगन बावा, गुरदासपुर :
श्री ब्राह्मण सभा ( रजि) पंजाब के अध्यक्ष और चेयरमैन ब्राह्मण कल्याण बोर्ड एडवोकेट शेखर शुक्ला के निर्देश पर जिला चेयरमैन मनोहर लाल की अगवाई और सीडी शास्त्री के आशीर्वाद से, नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष मनमोहन डोगरा ने जिला कार्यकारणी की घोषणा की गई। इसमें जतिंदर शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजेश शास्त्री बटाला, सुरिंदर भारद्वाज कलानौर, विजय शर्मा दीनानगर, डॉक्टर मंगत राम कादियां को उपाध्यक्ष, रोशन लाल को महामंत्री,  जुगल किशोर व तारा चंद चौन्ता को सचिव, दिनेश चंद्र को कोषाध्यक्ष, गगन शर्मा को जिला मीडिया प्रभारी, एडवोकेट राकेश शर्मा को अध्यक्ष धारीवाल को कानूनी सलाहकार, सुरिंदर कालिया, केके शर्मा, रजनीश नाथ महंत व रघुनाथ शास्त्री को मुख्य सलाहकार, पूर्व महामंत्री सतपाल शर्मा, सुरेश अग्निहोत्रा को सलाहकार, जगदीश मित्र को संगठन मंत्री, कृष्णा मूर्ति, पुरषोत्तम लाल चौन्ता, शाम मुरारी कादियां, पहलवान विजय कुमार बटाला, सत्य पाल दीनानगर, ब्रह्म दत्त भनोट, राकेश रसूलपुर, हरि कृष्ण महराजपुर, पुरषोत्तम पच्चोवाल, मास्टर सतपाल पंडोरी बैंसा को कार्यकारणी सदस्य चुना गया। प्रधान डोगरा ने कहा कि दो माह बाद कार्यकारणी का विस्तार किया जाएगा। जो सदस्य रह गए हैं, उनका नाम भी शामिल किया जाएगा। प्रेस को यह जानकारी मीडिया प्रभारी गगन शास्त्री ने दी।