गुरदासपुर: एचआरए इंटरनेशनल स्कूल में मनाया जन्माष्टमी  पर्व 

0
418

गगन बावा, गुरदासपुर:
एचआरए इंटरनेशनल स्कूल में प्रिंसिपल सुमन शुक्ला के नेतृत्व में जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया। इस मौके पर किंडर गार्डन के बच्चे राधा कृष्ण के पहनावे में सज कर पहुंचे। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने जन्माष्टमी के मौके पर राधा कृष्ण लीला से संबंधित बहुत ही बढ़िया डांस प्रोग्राम पेश किया। इस मौके पर टीचर्स ने बच्चों को जन्माष्टमी के बारे में जानकारी भी दी। स्कूल की प्रिंसिपल सुमन शुक्ला ने सभी स्टूडेंट्स और टीचर्स को जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई दी और उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी तभी पूर्ण मानी जाएगी अगर हम भगवान श्री कृष्ण के सिद्धांतों को समझ कर वास्तविक जीवन में अपनाएं। स्कूल के चेयरमैन हीरामणि अग्रवाल और सत्य सेन ने जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं। प्रोग्राम में स्टूडेंट्स के अलावा स्कूल का स्टाफ भी मौजूद था।