गुरदासपुर: स्कूल में मनाई जन्माष्टमी

0
447
गगन बावा, गुरदासपुर:
श्रीमति धन देवी डीएवी सीनियर सेकंडरी स्कूल गुरदासपुर में मुख्यध्यापिका शिप्रा गुप्ता की अध्यक्षता में विद्यालय के प्रागंण में जन्माष्टमी का उत्सव धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इसमें नर्सरी कक्षा से लेकर पाँचवीं कक्षा तक के विद्यार्थीयों ने भाग लिया। कुछ बच्चे राधा कृष्ण बनकर पहुंचे थे। हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की जयकारों से सारा विद्यालय गूँज रहा था। अंत में मुख्याध्यापिका ने भगवान कृष्ण जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को समझाया कि जीवन में अच्छे कर्म करने चाहिएं । कर्मों का फल भोगना ही पड़ता है, इसलिए बुरे कर्म कभी नहीं करने चाहिएं।