गगन बावा, गुरदासपुर :

जय हिंद सेवा क्लब गुरदासपुर ने स्थानीय एसडी कालेज के राजनीति विज्ञान विभाग के सहयोग से कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया। कर्नल आरके शर्मा मुख्य अतिथि रहे, जबकि तहसीलदार तरसेम लाल और नेहरू युवा केंद्र गुरदासपुर की समन्वयक मैडम अलका रावत विशिष्ट अतिथि रहे। सबसे पहले देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और उनकी स्मृति में शहीदों के नाम पर एक पौधा लगाया गया। शहीद नवदीप सिंह, शहीद निर्मल सिंह, शहीद सुखविंदर सिंह सैनी और शहीद नरेश सलारिया के परिजनों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। प्राचार्य डा. नीरू शर्मा ने विशेष रूप से शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनकी वीरता की प्रशंसा की। मुख्य अतिथि कर्नल आरके शर्मा और अतिथियों ने शहीदों के परिवारों को सिरोपे भेंट किए। इस अवसर पर जय हिंद सेवा क्लब के अध्यक्ष नरेश कालिया, संदीप कुमार, रोबिन सिंह और एसडी कालेज के हिंदी विभाग की प्रो. पूनीता सहगल, राजनीति विज्ञान विभाग की प्रमुख प्रो. दलजिंदर कौर उपस्थित थे।