गगन बावा, गुरदासपुर:

डीसी मोहम्मद इशफाक ने बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए ड्रेनों की सफाई व अन्य जरूरी प्रबंधों का जायजा लेने के लिए गांव जागोवाल बेट, सल्लोपुर, बसंतपुर ड्रेनों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि बारिश से पहले ड्रेनों की मुकम्मल सफाई करने को यकीनी बनाया जाए। डीसी ने जल निकास विभाग के अधिकारियों को हिदायत की कि वे ड्रेनों की सफाई के दौरान ड्रेनों से निकलने वाले कूड़े आदि को ड्रेन के पास न फेंके। बल्कि ड्रेन से हटाकर डिस्पोज करने को यकीनी बनाएं। उन्होंने कहा कि बारिश को ध्यान में रखते हुए जिले में ड्रेनों की सफाई के लिए कोई ढील न बरती जाए। लापरवाही करने की सूरत में सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर एडीसी राहुल, जयपाल सिंह भिडर एक्सईएन ड्रेन विभाग भी मौजूद थे।