गगन बावा, गुरदासपुर :

एसएसपी गुरदासपुर के निर्देश पर ट्रैफिक एजुकेशन सैल गुरदासपुर की ओर से एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी रोड गुरदासपुर पर राहगीरों को रोड साइन और रोड मार्किंग के बारे में जानकारी देने के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में ट्रैफिक एजुकेशन सैल के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर कुलदीप राज, एएसआई अमनदीप सिंह और एएसआई संजीव कुमार उपस्थित हुए । सेमिनार में सब इंस्पेक्टर कुलदीप राज ने राहगीरों को रोड साइन एवं रोड मार्किंग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये सड़कों पर चलने वाले हर एक वाहन चालक का मार्गदर्शन करते हैं । उन्होंने वाहन को ओवरटेक करने के सुरक्षित नियमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमें अपने से अगले वाहन को ओवरटेक करने से पहले दिन हो तो हार्न बजाना चाहिए  और रात को डिप्पर का इशारा करना चाहिए । वाहन चलाते हुए अपने मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करना चाहिए और सड़कों पर  अपने वाहन को किसी सुरक्षित जगह पर खड़ा करना चाहिए, जिससे सड़क पर चल रही दूसरी ट्रैफिक में विघ्न ना पड़ सके। छोटी सी गलती सड़कों पर बहुत बड़े जाम का कारण बनती है। सेमिनार में उपस्थित राहगीर प्रभजोत सिंह, रमन कुमार, जोगा सिंह, तरसेम लाल, पवन कुमार, सतिंदर पाल सिंह आदि ने ट्रैफिक नियमों की पालना करने का प्रण लेते सभी कर्मचारियों का धन्यवाद किया।