गुरदासपुर:  दो पहिया वाहन चालकों को दी नियमों की जानकारी

0
374
gurdaspur
gurdaspur
गगन बावा, गुरदासपुर: 
ट्रैफिक एजुकेशन सेल ने पिंडोरी रोड गाजीकोट पुल पर दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट महत्ता बताने के लिए जागरुकता सेमिनार लगाया। सेमिनार में सेल इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर कुलदीप राज, एएसआई संजीव कुमार, एएसआई अमनदीप सिंह व एएसआई सुभाष चंद्र उपस्थित रहे। इस दौरान ट्रैफिक टीम ने वाहन चालकों को बताया कि दोपहिया चलाते हुए चालक सहित पीछे बैठी हुई सवारी दोनों को सिर पर हेलमेट जरूर पहनना चाहिए। हेलमेट आईएसआई मार्क का एवं फुल फेस होना चाहिए। क्योंकि छोटे व  हलके हेलमेट हादसे के दौरान सिर की हिफाजत नहीं करते। सेमिनार में उपस्थित दोपहिया वाहन चालक संतोष कुमार, कुलवंत राय, गणेश दास, जसवीर सिंह, सतनाम सिंह आदि ने सिर पर हेलमेट पहन वाहन चलाने का प्रण लिया।