गगन बावा, गुरदासपुर :
थाना पुरानाशाला पुलिस ने ताया के बेटे को कनाडा ले जाने के नाम पर ठगी मारने की आरोपी युवती के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। चन्नपीरित सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी परसो के, थाना सदर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि हरप्रीत कौर पत्नी गुरविंदर सिंह निवासी तुंग, थाना सदर कनाडा में रहती है। उसने उसे कनाडा ले जाकर सैट कराने के लिए पैसे मांगे थे। उन्होंने आरोपी के बैंक अकाऊंट में 6,48,742 रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके काफी समय बाद भी न तो उसे कनाडा भेजा गया और न ही पैसे लौटाए गए। पुलिस उच्चाधिकारियों की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उधर, थाना काहनूवान पुलिस ने साझा जमीन का प्लाट धोखे से बेचने के तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। हरप्रीत कौर पत्नी सतविंदर सिंह निवासी मनूक कलां, थाना टांडा, जिला होशियारपुर ने बताया कि आरोपी गुरविंदर कौर पत्नी बरजिंदर सिंह ने अपने साथी दविंदर सिंह और कुन्नण सिंह के साथ मिलकर घर और हवेली को बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के कब्जा करने की नियत से पहले लगे ताले तोड़कर जबरन अपने ताले लगा दिए। परिवार की साझा मलकीयत वाले दो मरले का प्लाट जेठ भूपिंदर सिंह की सहमति के बिना कुन्नण सिंह के बेटे हरजीत सिंह को गलत ढंग से बेच डाला। पुलिस ने जांच के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
थाना पुरानाशाला पुलिस ने ताया के बेटे को कनाडा ले जाने के नाम पर ठगी मारने की आरोपी युवती के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। चन्नपीरित सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी परसो के, थाना सदर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि हरप्रीत कौर पत्नी गुरविंदर सिंह निवासी तुंग, थाना सदर कनाडा में रहती है। उसने उसे कनाडा ले जाकर सैट कराने के लिए पैसे मांगे थे। उन्होंने आरोपी के बैंक अकाऊंट में 6,48,742 रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके काफी समय बाद भी न तो उसे कनाडा भेजा गया और न ही पैसे लौटाए गए। पुलिस उच्चाधिकारियों की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उधर, थाना काहनूवान पुलिस ने साझा जमीन का प्लाट धोखे से बेचने के तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। हरप्रीत कौर पत्नी सतविंदर सिंह निवासी मनूक कलां, थाना टांडा, जिला होशियारपुर ने बताया कि आरोपी गुरविंदर कौर पत्नी बरजिंदर सिंह ने अपने साथी दविंदर सिंह और कुन्नण सिंह के साथ मिलकर घर और हवेली को बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के कब्जा करने की नियत से पहले लगे ताले तोड़कर जबरन अपने ताले लगा दिए। परिवार की साझा मलकीयत वाले दो मरले का प्लाट जेठ भूपिंदर सिंह की सहमति के बिना कुन्नण सिंह के बेटे हरजीत सिंह को गलत ढंग से बेच डाला। पुलिस ने जांच के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।