गुरदासपुर: Computer Teachers की मांगें न मानी गई तो सड़कों पर उतर किया जाएगा संघर्ष : यूनियन नेता

0
631
गगन बावा, गुरदासपुर:
कंप्यूटर अध्यापक यूनियन गुरदासपुर इकाई की बैठक जिला प्रधान गुरपिंदर सिंह और प्रदेश सचिव परमिंदर सिंह के नेतृत्व में गुरु नानक पार्क में हुई। इसमें नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को बधाई देते प्रदेश के अच्छे भविष्य की कामना की गई। यूनियन के नेताओं ने मांग की कि कंप्यूटर अध्यापकों की पिछले लंबे समय से लटकती आ रही मांगों, जिसमें अध्यापकों को बिना शर्त शिक्षा विभाग में मर्ज करना, पिछले समय के दौरान सरकार के साथ हुई बैठकों में मानी गई मांगों को लागू करना, रेगुलर करते समय नोटिफिकेशन में दी गई शर्तों के अनुसार सभी लाभ देना, इंट्रम रिलीफ 2017 से लागू करना, सीपीएफ की कटौती सभी अध्यापकों पर लागू करना और बकाया रहती एसीपी 4 साला 9 साला लगाना शामिल है, को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
नेताओं ने कहा इस संबंध में एक फाइल शिक्षा विभाग के सचिव की ओर से शिक्षा मंत्री के आदेश पर तैयार कर विभाग को भेजी जा चुकी है, लेकिन काफी दिन बीतने के बावजूद भी वित्त विभाग की ओर से इसे पास नहीं किया गया। उन्होंने मांग की कि पंजाब के मुख्यमंत्री मामले में दखल देकर फाइल को जल्द पास करवाएं और कंप्यूटर टीचरों के मामलों का जल्द समाधान किया जाए। इसके अलावा उन्होंने सीएम से आग्रह किया कि वे उन्हें बैठक का समय दें ताकि मांगों संबंधी विचार विमर्श किया जा सके। यूनियन नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी मांगों का समाधान जल्द ना किया तो उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ेगा। इस मौके पर नरिंदर पाल, सलविंदर कुमार, कुलदीप सिंह, नरेश कुमार, अमित कुमार, गगनदीप सिंह, केवल कृष्ण, गुरजिंदर सिंह, अमनदीप सिंह बाजवा, गुरप्रीत सिंह, राकेश कुमार, गौरव कुमार, सतीश माही आदि मौजूद थे।