गुरदासपुर : आनलाइन भाषण मुकाबले में हसन प्रीत कौर प्रथम

0
579
online speech contest
online speech contest

गगन बावा, गुरदासपुर :

पंजाब सरकार की हिदायत पर गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कालेज, कलानौर (गुरदासपुर) में गुरु तेग बहादुर साहिब की 400वीं जयंती को समर्पित एक आनलाइन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कालेज के प्राचार्य डा. देवी दास शर्मा ने गुरु तेग बहादुर के जीवन और शिक्षाओं पर अपने विचार सांझा किए। उन्होंने कहा कि गुरु जी के उपदेश मानवता के पथ प्रदर्शक हैं, धर्म और मानवता के लिए गुरु साहिब जी की शहादत अतुलनीय है और उन्होंने गुरमत संगीत की परंपरा में भी अमूल्य योगदान दिया है। गुरु का वचन माया से सांसारिक मोहों को त्यागकर और मृत्यु की अनिवार्यता के बारे में बताकर मनुष्य को मानवता की भलाई के लिए प्रेरित करता है। प्रतियोगिता के प्रारूप एवं नियमों से कार्यक्रम के प्रभारी प्रो. नवदीप कौर ने छात्राओं का परिचय दिया। छात्रा हसन प्रीत कौर पहले, पवनदीप कौर दूसरे और तान्या शर्मा व चमनजीत को तीसरे स्थान पर रही। जज की भूमिका प्रो. जसराज सिंह ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन संदीप चंचल ने किया। उल्लेखनीय है कि गुरु तेग बहादुर जी की 400वीं जयंती को समर्पित गुरु तेग बहादुर जी के जीवन और शिक्षाओं के सिलसिले में पंजाब सरकार पूरे राज्य में आनलाइन प्रतियोगिताएं और कार्यक्रम आयोजित कर रही है।