गुरदासपुर : हर्षदीप सिंह ने पांच किलोमीटर दौड़ में जीता गोल्ड मेडल

0
300

गगन बावा, गुरदासपुर :
सुखजिंदर मैमोरियल पब्लिक स्कूल के हर्षदीप सिंह ने नेशनल स्तर पर गोल्ड मेडल जीता है। स्कूल की प्रिंसिपल दलजीत कौर ने बताया कि उनके स्कूल के विद्यार्थी हर्षदीप सिंह ने अमृतसर में यूथ स्पोर्ट्स डवेलपमेंट एसोसिएशन आफ इंडिया की ओर से करवाई जा रही ओपन एथलेटिक्स गेम अंडर 17 में भाग लेते हुए 5 किलोमीटर दौड़ में गोल्ड मेडल हासिल किया है। इसके अलावा उसने अमृतसर में हो रही आल पंजाब स्टेट चैंपियनशिप में ओपन एथलेटिक्स गेम में 10 किलोमीटर दौड़ में सिल्वर मैडल हासिल किया है। स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर जयदीप सिंह गिल ने अतिथियों और उसके माता-पिता को बधाई देते हुए समूह विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की प्रेरणा दी।