गुरदासपुर : श्री बावा लाल दयाल मंदिर में मनाई गुरु पूर्णिमा

0
474
gurdaspur
gurdaspur
गगन बावा, गुरदासपुर :
स्थानीय श्री राम शरण दास कालोनी धारीवाल में श्री बावा लाल दयाल मंदिर में गुरु पूर्णिमा का दिन श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। इस धार्मिक समागम में श्रद्धालुओं द्वारा अपने गुरु की विधिपूर्वक पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर बावा लाल दयाल सभा धारीवाल के प्रधान देवराज गोयल, विजय शर्मा, शशि चोपड़ा, विक्रम चोपड़ा, संजीव सोनी, गुरुदेव शर्मा, राजन गोयल, यशपाल शर्मा, कमलेश रानी, ज्योति शर्मा, वीनू, पूजा, शीला शर्मा, वीना चोपड़ा, इंदु चोपड़ा, ममता आदि मौजूद थे।