गुरदासपुर: गुरसिमर और आकाश ने बास्केटबॉल नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड जीता

0
436
गगन बावा, गुरदासपुर:
यूथ एशियन गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से चौथी ओपन नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप अमृतसर में आयोजित की गई। इसमें एचआरए इंटरनेशनल स्कूल गुरदासपुर के दसवीं कक्षा के स्टूडेंट गुरसिमर सिंह और आकाश ने भाग लिया‌। इन बच्चों ने 18 जुलाई को स्टेट बास्केटबॉल टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल प्राप्त किया था और अब नेशनल चैंपियनशिप बास्केटबॉल मुकाबले में गोल्ड मेडल प्राप्त कर जहां माता-पिता व स्कूल का नाम रोशन किया है, वहीं अपने कोच प्रिंस का सम्मान बढ़ाया है। स्कूल की प्रिंसिपल सुमन शुक्ला ने गोल्ड मेडल विजेता बच्चों और कोच कोच प्रिंस को बधाई दी और सम्मानित महसूस किया। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन हीरामणि अग्रवाल और सत्य सेन ने गोल्ड मेडल विजेता स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं देते हुए उनके बढ़िया भविष्य की कामना की।