गुरदासपुर: एचआरए इंटरनेशनल स्कूल के गुरसिमर और आकाश ने स्टेट बास्केटबाल टूनार्मेंट में जीता रजत

0
325
Gursimar Singh and Akash participated
Gursimar Singh and Akash participated

गगन बावा, गुरदासपुर

यूथ एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन आफ इंडिया द्वारा 18 जुलाई 2021 को अमृतसर में स्टेट बास्केटबॉल टूनार्मेंट का आयोजन किया गया। इसमें एचआरए इंटरनेशनल स्कूल गुरदासपुर के 10वीं कक्षा के छात्र गुरसिमर सिंह और आकाश ने भाग लिया। इन छात्रों ने बास्केटबाल टूनार्मेंट में अच्छा प्रदर्शन किया और अपने माता-पिता और अपने स्कूल का नाम रोशन करते हुए रजत पदक जीता। स्कूल की प्रिंसीपल सुमन शुक्ला ने विजेता छात्रों और कोच प्रिंस को बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष हीरामणि अग्रवाल और सत्य सेन ने विजेता छात्रों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।