गगन बावा, गुरदासपुर :
छठे पे कमिशन की रिपोर्ट को लेकर गुस्साए सरकारी डाक्टर व सेहत विभाग के कर्मचारी धरने पर जा बैठे है। पैरामेडिकल स्टाफ जहां सुबह 10 से 12 बजे तक 2 घंटे पैन डाउन हड़ताल पर चला गया है, वहीं सरकारी डाक्टरों ने पूरी तरह काम काज ठप कर रखा है। केवल एमरजेंसी सेवाएं ही दी जा रही हैं। डाक्टरों का कहना है कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो संघर्ष और भी तेज कर दिया जाएगा। ज्ञात रहे कि सेहत मंत्री पंजाब द्वारा दिए आश्वासन पर डाक्टरों ने पे कमीशन के खिलाफ अपना स्थगित कर दिया था लेकिन कमीशन की त्रुटियां दूर होती न देख जिला गुरदासपुर के समूह सरकारी डाक्टरों के संगठनों ने सूबा सरकार के खिलाफ दोबारा मोर्चा खोल दिया है। सरकारी अस्पताल बब्बरी के परिसर में विभिन्न डाक्टरी संगठनों ने संयुक्त रुप से रोष धरना दिया।
पीसीएमएस एसोसिएशन के जिला प्रधान डा. लव कुमार हंस ने बताया कि हड़ताल के दौरान भी अगर पंजाब सरकार ने हमारी मांगें न मानी तो उसके बाद सभी डाक्टर पंजाब पुलिस और कोर्ट से संबंधित सभी काम काज ठप्प कर देंगे। उन्होंने कहा कि पूरा देश कोरोना महामारी में बहुत से डाक्टरों व पेरा मेडिकल कर्मियों ने पूरी तनदेही से सेवाएं दी और कईयों ने अपनी जान भी सरकार ने वेतन आयोग में उनकी सेवाओं को पूरी तरह दरकिनार कर दिया है। इसे मुलाजिम किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे।