गुरदासपुर : दुकान के ताले तोड़कर सामान और नकदी चोरी

0
334
Search for the accused on the basis of CCTV footage
Search for the accused on the basis of CCTV footage

गगन बावा, गुरदासपुर :

चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वे इस बात से भी नहीं डरते कि सीसीटीवी में कैद होकर उनकी पहचान हो जाएगी। बावजूद इसके वे लगातार चोरियों व अन्य घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। एऐसी ही एक चोरी मंगलवार सुबह गुरदासपुर के गांव मान कौर सिंह में हुई। यहां चोरों की सारी हरकतें सीसीटीवी में कैद हो गई। चोरी संबंधी थाना सिटी पुलिस को सूचित किया गया है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। मान कौर सिंह के मुख्य मार्ग पर स्थित शर्मा कन्फेक्शनरी की दुकान के मालिक अशोक कुमार ने बताया कि सोमवार की रात रोजोना की तरह वो आठ बजे दुकान बंद करके घर चले गए थे। स्कूल खुलने के चलते वे अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने चला गया था जबकि अपने बेटे को दुकान खोलने के लिए कह दिया।

उनका बेटा हर्ष साढ़े नौ बजे करीब दुकान खोलने गया तो उसने देखा कि दुकान का शट्टर बंद था लेकिन ताले टूटे हुए थे। उसने तुरंत उन्हें फोन किया। उन्होंने दुकान पर पहुंच कर पहले पुलिस को सूचित किया और उसके बाद जब दुकान खोलकर चेक किया तो चोर दुकान में पड़ी सिगरेट की डब्बियां, बीड़ियों के सभी बंडल, एक पेटी घी, आइसक्रीम की ब्रिकें और गल्ले में पड़ा 10 हजार रुपये के करीब कैश चोरी कर ले गए। उन्होंने बताया कि घटना सुबह साढ़े तीन बजे की है और चोरों को इस बात की पूरी जानकारी थी कि दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है जिसके चलते उन्होंने अपने मुंह पूरी तरह से ढके हुए थे और सारी चोरी उन्होंने पूरी तसल्ली से आधा घंटा लगाकर की और जाते समय दुकान का शटर नीचे करके उसमें तोड़े गए ताले फिर से लटका दिए। घटना संबंधी थाना सिटी पुलिस को सूचित कर दिया गया है।