गगन बावा, गुरदासपुर :

माडल डाऊन दीनानगर में रहने वाला परिवार डल्हौजी में छुट्टियां मनाने गया था। पीछे से चोर घर के ताले तोड़कर जेवल और नकदी चुरा ले गए। पुलिस ने चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अतिश महाजन पुत्र अश्विनी महाजन निवासी माडल डाऊन दीनानगर ने बताया कि उसके परिवार के सदस्य डल्हौजी गए हुए थे। शाम करीब 9 बजे दुकान बंद कर वह घर जा रहा था तो आरोपी अभिनंदन शर्मा उर्फ रिक्की पुत्र प्रेम शर्मा निवासी माडल टाऊन उसे रास्ते में मिला। रात करीब साढ़े दस बजे उसके पारिवारिक सदस्य डल्हौजी से लौट आए। उसके पिता ने चैक करने के बाद बताया कि घर में चोरी हुई है। स्टोर में पड़ी अल्मारी से 19.730 ग्राम का सोने का हार, 6.370 ग्राम के कांटे, 5.400 ग्राम की अंगूठी और 14 हजार रुपए गायब थे। पुलिस ने परिवार की पहचान के आधार पर आरोपी रिक्की को मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।