गुरदासपुर : किसान आंदोलन के लिए जत्था रवाना, मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी

0
293
slogans against modi government
slogans against modi government

गगन बावा, गुरदासपुर :

दिल्ली सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन में भाग लेने के लिए चौथा जत्था खजान सिंह और जसबीर सिंह की अध्यक्षता में गांव पंधेर से रवाना हुआ। इस मौके पर किसानों ने मोदी सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए। किसान सभा के नेता खजान सिंह ने कहा कि किसान जत्थे मोदी सरकार द्वारा पारित काले कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर दिल्ली सीमा पर कई धरनों में हिस्सा ले चुके हैं। उन्होंने कहा कि कृषि कानून खत्म होने तक संघर्ष जारी रहेगा और वह राशन आदि अपने साथ लेकर जा रहे हैं। इस मौके पर किसान प्रदीप सिंह, अवतार सिंह, राजिंदर कुमार, महिंदरदीप सिंह, गुरदयाल सिंह, लाड़ी, सरवन, बचनदीप सिंह और रंजीत सिंह थे।