गगन बावा, गुरदासपुर:
15 अगस्त को मनाए जा रहे 75वें आजादी दिवस के जिलास्तरीय समारोह संबंधी आज स्थानीय शहीद लेफ्टिनेंट नवदीप सिंह खेल स्टेडियम में फुल ड्रेस रिहर्सल करवाई गई। इसमें डीसी मोहम्मद इशफाक ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने की रस्म अदा की। इस मौके पर एसएसपी डॉ नानक सिंह भी मौजूद थे। परेड कमांड का नेतृत्व डीएसपी समीर सिंह ने किया, जिसमें पंजाब पुलिस, जेल विभाग की पुलिस टुकड़ी, होमगार्ड्स, जीओजी, एनसीसी के स्टूडेंट्स और बैंड की टुकड़ी की ओर से शानदार मार्च पास्ट किया गया। इस मार्च पास्ट ने मुख्य मेहमान को सलामी दी। रिहर्सल के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत करते डीसी ने कहा कि 15 अगस्त को गुरदासपुर में जिला स्तरीय आजादी दिवस पूर्ण उत्साह व जोश के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने कहा इस महत्वपूर्ण दिन तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा कैबिनेट मंत्री पंजाब मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंच रहे हैं और वह राष्ट्रीय ध्वज को फहराने की रस्म अदा करेंगे‌‌। उन्होंने कहा इस दिन जहां वीर नारियों, स्वतंत्रता सेनानियों के पारिवारिक सदस्यों और खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा रहा है, वहीं विभिन्न क्षेत्रों में विलक्षण योगदान डालने वाली शख्सियतें भी सम्मानित की जाएंगी। इस मौके पर शहीदों को नमन करने के लिए शहीद गैलरी भी स्थापित की गई है।
समागम के दौरान विभिन्न विभागों की ओर से झांकियां भी निकाली जाएंगी। उन्होंने बताया कि आजादी दिवस के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं और पंजाब पुलिस के जवान 24 घंटे सुरक्षा को यकीनी बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण सरकार की ओर से जारी निर्देशों के तहत समारोह का आयोजन किया जा रहा है और सावधानियों के पालन को यकीनी बनाया जाएगा‌। रिहर्सल के बाद डीसी ने खेल स्टेडियम में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करते हिदायत की कि जिला स्तरीय आजादी दिवस समारोह में किसी भी तरह की कोई कमी ना रहने दी जाए। उन्होंने कहा इस महान दिवस को पूरी मेहनत के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर एडीसी राहुल, एडीसी विकास बलराज सिंह, एडीसी अर्बन डेवलपमेंट मेजर अमित महाजन,  वरिंदर पाल सिंह बाजवा एसडीएम गुरदासपुर, जिला मुखिया जीओजी ब्रिगेडियर जीएस काहलों, हरविंदर सिंह एसपी हेडक्वार्टर, नवजोत सिंह एसपी हेड क्वार्टर, तहसीलदार अरविंद सलवान, नायब तहसीलदार तरसेम लाल, डीईओ हरदीप सिंह, जिला सामाजिक सुरक्षा अफसर राजेंद्र सिंह, डिप्टी डायरेक्टर पशुपालन विभाग श्याम सिंह, डिप्टी डीईओ खेल इकबाल समरा, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव राजीव कुमार आदि मौजूद थे।