गुरदासपुर : शिविर में 60 जरूरतमंद मरीजों को बांटी नि:शुल्क दवाएं

0
354
60 patients examined in the investigation camp
60 patients examined in the investigation camp

गगन बावा, गुरदासपुर :

डीसी मोहम्मद इश्फाक के मार्गदर्शन में झुग्गीवासियों के स्वास्थ्य देखभाल के लिए लगाए गए छठे चिकित्सा जांच शिविर में 60 मरीजों की जांच की गई और उन्हें नि:शुल्क दवाएं वितरित की गई। इस अवसर पर राजीव कुमार, सचिव जिला रेडक्रास सोसायटी गुरदासपुर, डा. एसके पन्नू सामाजिक कार्यकर्ता, डा. दलबीर सिंह सैनी और डा. अनिता चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहीं। जिला रेडक्रास सोसायटी गुरदासपुर के सचिव राजीव कुमार ने कहा कि जिला रेडक्रास सोसायटी एवं समाजसेवियों के संयुक्त सहयोग से जरूरतमंद मरीजों की स्वास्थ्य देखभाल के लिए यह चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा है। मेडिकल कैंप में अगर किसी मरीज को टेस्ट आदि की जरूरत पड़ती है तो उसे सिविल अस्पताल ले जाया जाता है। यदि किसी पीड़ित को सरकारी अस्पतालों में परीक्षण के अलावा किसी अन्य दवा की आवश्यकता होती है, तो उसे जिला रेडक्रास सोसाइटी द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में दवा लेने पहुंचे मरीजों ने कहा कि डीसी द्वारा शुरू की गई यह पहल बहुत अच्छी है, इससे जरूरतमंद लोगों को काफी सुविधाएं मिल रही हैं। ज्ञात हो कि डीसी के नेतृत्व में गुरदासपुर और बटाला में 22 जून से नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का शुभारंभ किया गया था।