गगन बावा, गुरदासपुर :
डीसी मोहम्मद इश्फाक के निर्देश पर गत 22 जून से स्लम क्षेत्रों में रह रहे लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविरों की शुरूआत की गई थी। मंगलवार को इसी कड़ी में लगे कैंप में 45 मरीजों की जांच कर फ्री दवा बांटी गई। इस अवसर पर राजीव कुमार, सचिव जिला रेडक्रॉस सोसायटी गुरदासपुर, डा. एसके पन्नू, डा. दलबीर सिंह सैनी और चिकित्सा अधिकारी डा. अनिता मौजूद रहीं। जिला रेडक्रास सोसायटी गुरदासपुर के सचिव राजीव कुमार ने बताया कि जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच की गई।

उन्होंने कहा कि यदि किसी रोगी को परीक्षण आदि से गुजरना पड़ता है, तो उसे सिविल अस्पताल  ले जाया जाएगा और यदि किसी पीड़ित को सरकारी अस्पतालों में परीक्षण के अलावा किसी अन्य दवा या परीक्षण की आवश्यकता है, तो जिला रेडक्रास द्वारा उसकी सहायता की जाएगी। जिला रेडक्रास सोसाइटी हमेशा जरूरतमंद लोगों की मदद करती रही है और जरूरतमंद लोगों को व्हीलचेयर, सुनने की मशीनें और ट्राइसाइकिल प्रदान की गई हैं। जरूरतमंद व्यक्ति रेडक्रास कार्यालय में आकर उनसे संपर्क कर सकता है।