गुरदासपुर: श्री ध्यानपुर धाम के लिए गुरदासपुर से चलेगी फ्री बस सेवा

0
568
gurdaspur dhyanpurdham
gurdaspur dhyanpurdham
गगन बावा, गुरदासपुर:
महाराज श्री 1008 श्री राम सुन्दर दास जी महाराज (गद्दी श्री ध्यानपुर धाम ) की आज्ञा एवं आशीर्वाद से गुरदासपुर के समूह बावा लाल दयाल के भगतों ने फ्री बस सेवा शुरु की है। भगत अमन ने बताया कि गुरदासपुर से श्री ध्यानपुर धाम में हर महीने दूज वाले दिन शाम के समय सीता राम पेट्रोल पंप से बस जाया करेगी, जो भी भगत जाना चाहता है, वह अपना नाम लिखवा सकता है। अमन ने बताया कि बस सेवा शुरु होने से पहले भगतों ने श्री राम सुन्दर दास जी महाराज (गद्दी श्री ध्यानपुर धाम जी) से फलैक्स बोर्ड रिलीज करवा कर आज्ञा ली।