गुरदासपुर : कनाडा भेजने के नाम पर 14.92 लाख की ठगी, दंपत्ति के खिलाफ केस

0
315
Three accused arrested in case of fake documents and selling property
froud

गगन बावा, गुरदासपुर :
थाना पुरानाशाला पुलिस ने कनाडा भेजने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी मारने के आरोपी दंपत्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस उच्चाधिकारियों की जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। पीड़ित सतनाम सिंह पुत्र फौजा सिंह निवासी बहादुर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी जसबीर सिंह पुत्र बलविंदर सिंह और परविंदर कौर पत्नी जसबीर सिंह निवासी लमीनी पठानकोट ने उनके बेटे हरदीप सिंह और उसके साथी मनजीत सिंह पुत्र तरसेम सिंह, मलकीत सिंह पुत्र रतन सिंह और राजविंदर सिंह पुत्र अत्तर सिंह को कनाडा भेजने के नाम पर 14,92,200 रुपए लिए थे। आरोपियों ने न तो उन्हें विदेश भेजा और न ही अब पैसे वापस लौटा रहे हैं।