गुरदासपुर : किसानों की खुशहाली के लिए प्रत्येक ब्लाक में बनाए जाएंगे एफपीओ

0
399
Deputy Commissioner Mohammad Ishfaq held a meeting with the officials of the Monitoring Committee
Deputy Commissioner Mohammad Ishfaq held a meeting with the officials of the Monitoring Committee

गगन बावा, गुरदासपुर :

किसानों की खुशहाली के लिए निरंतर यत्न कर रही पंजाब सरकार और केंद्र सरकार की तरफ से जहां कई योजनाएं शुरू की गई हैं उसके साथ ही जिला गुरदासपुर सहित पूरे पंजाब और देश में 10 हजार एफपीओ का गठन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिला गुरदासपुर में प्रत्येक ब्लाक में एक-एक एफपीओ का गठन किया जाएगा। इस संबंध में डिप्टी कमिशनर मोहम्मद इशफाक ने इस योजना से सबंधित मोनिटरिंग कमेटी के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की, जिस दौरान मुख्य कृषि अधिकारी डा. सुरिन्दर सिंह सहित खेती से सबंधित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। डीसी ने बताया कि शुरूआती दौर में गुरदासपुर के बटाला और डेरा बाबा नानक में दो एफपीओ बना दिए गए हैं और आने वाले समय में भी यह सिलसिला जारी रहेगा। उन्होंने समूह अधिकारियों को हिदायत दी कि इस योजना को सही ढंग से चलाया जाए। इस मौके पर जिला गुरदासपुर के मुख्य कृषि अधिकारी डा. सुरिन्दर सिंह ने बताया कृषि विकास सहकारी समिति लिमटिड एजेंसी के सहयोग से प्रत्येक ब्लाक में करीब 300 किसानों को फारमर्ज प्रोड्यूसर आर्गनाइजेशन के साथ जोड़ने का सिलसिला शुरू किया गया है। इस के अंतर्गत किसानों को बड़े स्तर पर सहूलतें भी मिलेंगी और किसानों की तरफ से काश्त की जातीं फसलों के मंडीकरन सहित अन्य समस्याओं का हल भी होगा। उन्होंने बताया कि बटाला ब्लाक से संबंधित ऐफपीओ के साथ जुड़ने वाले किसान गन्ने और तेल बीज फसलों की काश्त करेंगे जब कि डेरा बाबा नानक से संबंधित किसानों की तरफ से बासमती और गोभी की फसल की काश्त की जाएगी।