गुरदासपुर : श्री शीतला माता मंदिर के नए बनने वाले हाल का नींव पत्थर रखा

0
470

गगन बावा, गुरदासपुर :
श्री शीतला माता मंदिर डडवा चौक धारीवाल के मुख्य सेवादार पंडित मनोज के नेतृत्व में श्रद्धालुओं के सहयोग से नए बनने वाले हाल का नींव पत्थर धार्मिक रीति-रिवाजों से रखा गया। इसका शुभारंभ पंडित ज्ञान चंद ने धार्मिक मंत्रोच्चारण किया। इस मौके पर प्रदेश उप चेयरमैन व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वजीर सिंह लाली, नगर कौंसिल के प्रधान अश्विनी दुग्गल, कुलवंत सिंह दीपेवाल, नोनी खोसला, नारायण मल्होत्रा, मिट्ठू महाजन, रजनीश सूद, स्वर्ण मरवाहा, पवन अबरोल, रोहित महाजन के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। प्रबंधकों की ओर से श्रद्धालुओं को सिरोपा देकर सम्मानित भी किया गया।