गुरदासपुर : एक्स सेंट्रल आर्मड पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन का गठन

0
384
गगन बावा, गुरदासपुर:
एक्स सेंट्रल आर्मड पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन गुरदासपुर की अहम बैठक रिटायर एसपी चरण सिंह चाहल के घर पर हुई, जिसमें अर्धसैनिक बलों (बीएसएफ, सीआरपी, आईटीबीपी और सीआईएसएफ) से सेवामुक्त गजटेड अधिकारियों, नॉन गजटेड अधिकारियों की समस्याओं पर चर्चा की गई। इस दौरान जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए एनजीओ का गठन करने का फैसला किया गया। इसमें एनएस मान को नोडल अधिकारी, डीपी सिंह को अध्यक्ष, चरण सिंह चहल को उपाध्यक्ष, हरबंस सिंह मान को महासचिव, जागीर सिंह धारीवाल व जसवीर सिंह डाला को सचिव, दर्शन सिंह को कैशियर, हरजीत सिंह को कार्यपालक सदस्य और अशोक कुमार एडवोकेट को कानूनी सलाहकार बनाया गया है। उन्होंने कहा कि अगर किसी एक्स आर्मी पर्सन के परिवार को कोई समस्या आती है तो वह उनसे संपर्क कर सकता है। इस अवसर पर नोडल अधिकारी एनएस मान और अध्यक्ष डीपी सिंह को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया।