गुरदासपुर: जिले के पांच अध्यापक राज्य स्तरीय पुरस्कार के साथ सम्मानित

0
379
गगन बावा, गुरदासपुर:
टीचर्स डे के मौके पर शिक्षा विभाग में बेहतरीन सेवाओं के लिए जिला गुरदासपुर के 5 अध्यापकों को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। शिक्षा विभाग पंजाब की ओर से वर्चुअल कम ऑफलाइन राज्य स्तरीय अध्यापक पुरस्कार आवंटन समारोह कराया गया, जिसमें गुरदासपुर के 5 अध्यापकों को शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला, शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार की ओर से ऑनलाइन वर्चुअल प्रोग्राम के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारियों की उपस्थिति में सम्मानित किया गया। उन्होंने पुरस्कार प्राप्त करने वाले अध्यापकों और अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए विभाग की उपलब्धियों के बारे में जिक्र किया।
डीईओ सेकेंडरी हरपाल सिंह, डीईओ प्राइमरी मदनलाल शर्मा, डिप्टी डीईओ सेकेंडरी लखविंदर सिंह, डिप्टी डीईओ प्राइमरी बलबीर सिंह ने बताया कि जिला गुरदासपुर के 5 अध्यापक सुरेंद्र मोहन पंजाबी टीचर चौधरी जैमुनी सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल दीनानगर, प्रिंसिपल रजनी बाला सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बॉयज, श्री हरगोबिंदपुर, सुखबीर कौर ईटीटी टीचर सरकारी प्राइमरी स्कूल हरदोबथवाला, राजिंद्रपाल कौर ईटीटी टीचर सरकारी प्राइमरी स्कूल शुक्रपुरा और हेड टीचर सरकारी प्राइमरी स्कूल चौंता जीत राज को शिक्षा विभाग में बेहतरीन सेवाएं निभाने के लिए सम्मानित किया गया है।
इस मौके पर पुरस्कार प्राप्त करने वाले टीचर्स ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए शिक्षा विभाग पंजाब और प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया। उन्होंने भविष्य में और मेहनत करने का विश्वास दिलाया। यहां यह जिक्रयोग है कि ऑनलाइन समागम होने के कारण शिक्षा विभाग की ओर से एक दिन पहले ही जिला शिक्षा दफ्तरों में पुरस्कार प्राप्त करने वाले टीचर्स के मेडल और प्रशंसा पत्र पहुंचा दिए गए थे। इन्हें जिले में ऑनलाइन हो रहे समागम में शिक्षा अधिकारियों की उपस्थिति में भेंट किया गया। इस मौके पर प्रिंसिपल राकेश गुप्ता, प्रिंसिपल राजविंदर कौर, मीडिया कोआर्डिनेटर गगनदीप सिंह, सहायक मीडिया कोऑर्डिनेटर जसविंदर सिंह, डीईओ दफ्तर से जनकराज, गुरजीत सिंह, जसबीर कुमार, वोकेशनल कोऑर्डिनेटर प्रदीप अरोड़ा आदि मौजूद थे।