गगन बावा, गुरदासपुर:
सैनिक दीपक सिंह की हत्या के मामले में वांछित पांचवें आरोपी को थाना सिटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जसपिंदर सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी रंधावा पत्ती तिब्बड़ को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने का प्रयास किया जा रहा है।
30 जून को दीपक सिंह अरुणाचल प्रदेश से छुट्टी लेकर विमान से अमृतसर पहुंचा था। वहां से उसने अपने गांव सरमो लाहड़ी जाने के लिए बस पकड़ी थी। गलती से वह गुरदासपुर के तिब्बड़ी रोड बाईपास पर उतर गया और पास ही स्थित एक गुरुद्वारा साहिब में आराम करने चला गया। गुरुद्वारा प्रबंधकों की ओर से उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की गई। अगले दिन पुलिस उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जा रही थी, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने उस समय दो लोगों के खिलाफ धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर लिया था, लेकिन पीड़ित परिवार की ओर से धरना लगाने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया था।
एक सप्ताह के बाद भी पुलिस की ओर से किसी आरोपी को गिरफ्तार न कर पाने के कारण विभिन्न हिंदू संगठनों ने एसएसपी दफ्तर का घेराव कर चेतावनी दी थी कि अगर तीन दिन में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो संघर्ष तेज किया जाएगा। इसके बाद सात जुलाई को पुलिस ने हत्या के मुख्यारोपी गुरजीत सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी तिब्बड़ी रोड, दलजीत सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी गांव पाहड़ा, गुरजीत सिंह की पत्नी हरजीत कौर और बेटे दरकीरत सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने तीन आरोपियों को तलवंडी साबो जिला बठिंडा से गिरफ्तार किया था। इसके अलावा उनकी गाड़ी भी बरामद कर ली गई थी, जबकि आरोपी दलजीत सिंह को गुरदासपुर से गिरफ्तार कर लिया गया था। अब पुलिस ने मामले के पांचवें आरोपी को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.