गुरदासपुर : किसान 26 जुलाई को मुकेरिया शुगर मिल का करेंगे घेराव

0
428
Gurdaspur Farmers
Gurdaspur Farmers
गगन बावा, गुरदासपुर :
किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब के जिला गुरदासपुर की बैठक गांंव दाखिला और पीरां बाग में बैठक आयोजित हुई। बैठक में किसानों के मसलों पर चर्चा हुई। जोन बाबा मस्तु प्रधान अनोख सिंह सुल्तानी और प्रेस सचिव सुखदेव सिंह ने बताया कि डीजल, पेट्रोल व खेती की जरुरी वस्तुओं की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। किसान नेताओं ने धान के 20 फार्मुले अनुसार 3075 रुपए घोषित दाम सहित तीन कृषि कानून रद्द करने और और 23 फसलों की खरीद गारंटी का कानून बनाने की मांग उठाई। उन्होंने बताया कि 26 जुलाई को मुकेरिया शुगर मिल का घेराव करने हेतु तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। वहीं, 15 अगस्त को काली आजादी मनाने का फैसला लिया गया। इस मौके पर कुलजीत सिंह, अमरीक सिंह, सुखविंदर सिंह, बख्शीश सिंह, गुरप्रीत सिंह, जतिंदर सिंह, सोहन सिंह, दलबीर सिंह ठुंडी, महिंदर सिंह आदि मौजूद थे।