गगन बावा, गुरदासपुर :

रेलवे स्टेशन गुरदासपुर पर 297वें दिन से चल रहे पक्के धरने के दिन 215वें जत्थे ने भूख हड़ताल रखी। जत्थे में किरती किसान यूनियन के लखविन्दर सिंह, दविन्दरपाल सिंह, बलदेव सिंह, निर्मल सिंह, मलकीत सिंह ने हिस्सा लिया। धरने के दौरान एसपी सिंह, कपूर सिंह, कैप्टन गुरजीत सिंह, कुलवंत सिंह, रघुबीर सिंह आदि ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रधानगी शपथ ग्रहण समारोह के मौके नवजोत सिंह सिद्धू ने किसानों को प्यासे और खुद को कुआं बताया था जिसका सख्त शब्दों में विरोध किया जाता है। वक्ताओं ने बताया कि 26 जुलाई 1999 के कारगिल युद्ध के शहीदों को याद करने के लिए पूर्व सैनिक संघर्ष कमेटी द्वारा रेलवे स्टेशन गुरदासपुर में समारोह कराया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में जवान व किसान हिस्सा लेंगे। इस मौके पर महिंदर सिंह, शिंगारा सिंह, महिंदर सिंह, तरसेम सिेंह, बावा राम भी मौजूद थे।