गन्ने के तीन साल के रहते 200 करोड़ रुपये के बकाया की अदायगी करवाने और गन्ने की कीमत कम से कम 450 रुपये निर्धारित करने के लिए गुरदासपुर के संयुक्त किसान मोर्चे से संबंधित किसान संगठन शुक्रवार 20 अगस्त को सुबह 11 बजे पनियाड़ गन्ना मिल के आगे धरना देंगे। रेलवे स्टेशन गुरदासपुर पर तिरलोक सिंह, सुखदेव सिंह, मक्खन सिंह कोहाड़, अशोक भारती, बलबीर सिंह, सुखदेव सिंह, लखविन्दर सिंह आदि ने बताया कि पिछले तीन सालों से निजी व सहकारी मिलों द्वारा किसानों को गन्ने की अदायगी नहीं की गई है। पंजाब सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही। कई बार डीसी दफ्तरों व मिलों के आगे धरने प्रदर्शन किए जा चुके हैं, परंतु सरकार द्वारा हमेशा वादाखिलाफी की गई है। अब इस मामले में बुरी तरह से परेशान होकर 32 किसान संगठनों द्वारा मुख्य तौर पर जालंधर-फगवाड़ा रोड बंद किया जाएगा, जबकि गन्ना मिलों के आगे भी धरने लगाए जाएंगे। इसी कड़ी के तहत पनियाड़ मिल का भी घेराव किया जा रहा है। किसान नेताओं ने कैप्टन सरकार को चेतावनी दी है कि चाहे किसान मजदूर कृषि कानूनों के विरुद्ध बड़ा युद्ध लड़ रहे हैं, परंतु इसका मतलब यह नहीं है कि पंजाब सरकार किसान मजदूरों के मामलों की तरफ ध्यान न दे। कैप्टन सरकार ने इसका तुरंत हल नहीं निकाला तो इससे भी बड़ा संघर्ष किया जाएगा। उधर, रेलवे स्टेशन पर किसानों के 240वें जत्थे ने भूख हड़ताल रखी। इसमें भारतीय किसान यूनियन के गुरदीप सिंह, बलबीर सिंह, गुरदीप सिंह और जसवंत सिंह ने हिस्सा लिया।
गुरदासपुर: गन्ने के बकाया के भुगतान की मांग को लेकर किसान संगठन शुगर मिल के बाहर 20 को देंगे धरना
गगन बावा, गुरदासपुर: