गुरदासपुर: मवाली कहने पर भड़के किसान, केंद्रीय मंत्री के इस्तीफे की मांग

0
400
213th batch went on hunger strike
213th batch went on hunger strike
गगन बावा, गुरदासपुर

रेलवे स्टेशन गुरदासपुर पर 295 दिन से चल रहे किसान मोर्चे पर आज 213वे जत्थे ने भूख हड़ताल रखी। भूख हड़ताल में जम्हूरी किसान सभा पंजाब की ओर से कपूर सिंह घुम्मन, अविनाश सिंह, गुरजिंदर सिंह, पूर्णचंद्र, रघुबीर सिंह, अमरीक सिंह, निर्मल सिंह और मलकीत सिंह ने हिस्सा लिया। धरने के दौरान संबोधित करने से पहले शहीद किसान सुच्चा सिंह धारोवाली को श्रद्धांजलि दी गई और प्रशासन से मांग की गई कि उसके परिवार की आर्थिक सहायता की जाए। धरने को संबोधित करते हुए गुरदीप सिंह, मक्खन सिंह कोहाड़, एमपी सिंह, अमरीक सिंह, ठेकेदार बलजिंदर सिंह, पलविंदर कौर आदि ने केंद्र सरकार में नई बनी मंत्री द्वारा किसानों को मवाली कहने की सख्त शब्दों में निंदा की और उससे इस्तीफे की मांग की गई। नेताओं ने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार किसानों को अन्नदाता कहती है और दूसरी तरफ डाकू। केंद्र सरकार बताए कि वह किसानों को क्या समझती है।