गुरदासपुर: पंजाब को फिर आतंकवाद की चपेट में लाना चाहते हैं कट्टरपंथी

0
383
gurdaspur
gurdaspur
गगन बावा, गुरदासपुर:
शिवसेना बाला साहेब ठाकरे पार्टी की बैठक धारीवाल में पार्टी के युवा इकाई के इंचार्ज हनी महाजन की अध्यक्षता में हुई। इसमें पार्टी के राज्य प्रमुख योगराज शर्मा, पंजाब के सीनियर उप प्रमुख रमेश नैयर और पंजाब के आई टी सैल के प्रमुख सौरभ गुप्ता विशेष तौर पर शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए उक्त नेताओं ने कहा कि पंजाब में आतंकवाद फिर से सिर उठा रहा है क्योंकि आए दिन पंजाब में ड्रोन मिलना और अब टिफन बम मिलना, उसके बाद कलानौर के पास बड़ा ड्रोन गिरना इसका सबूत है। नेताओं ने कहा कि पंजाब के डीजीपी साहब भी इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि पंजाब में आतंकवाद की कोई बड़ी घटना हो सकती है इसलिए पूरे पंजाब को हाई अलर्ट कर दिया गया है। शर्मा ने कहा कि 15 अगस्त करीब आ रहा है और विदेशी ताकतें भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए हर हथकंडा अपना रही हैं। उन्होंने पंजाब के बॉर्डर सीमा पर रह रहे लोगों से अपील की है कि अगर आप लोगों को कोई भी शक वाली आइटम या कोई शकी व्यक्ति नजर आता है तो वह अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए तुरंत गांव के सरपंच को सूचित करें ताकि कोई भी अप्रिय घटना ना हो सके। हनी महाजन और रमेश नैयर ने कहा कि पंजाब पुलिस ने पहले भी पंजाब को आंतकवाद में खत्म किया था, उनको बिल्कुल सक्रिय रहना चाहिए क्योंकि किसी तरह की कोई भी घटना पंजाब में न हो और पंजाब में अमन शांति रहे।