गुरदासपुर: एक्साइज विभाग की दरिया ब्यास के किनारे छापेमारी, 73 हजार किलो लाहन, 40 तिरपाल बरामद

0
342
Gurdaspur Excise department
Gurdaspur Excise department
गगन बावा, गुरदासपुर:
एक्साइज विभाग ने दरिया ब्यास के किनारे छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। एक्साइज इंस्पेक्टर अजय कुमार ने एक्साइज पुलिस स्टाफ के साथ दरिया ब्यास के किनारों पर छापेमारी की। सुबह छह से दोपहर 2 बजे तक चली छापेमारी के दौरान दरिया किनारे स्थित गांव मोचपुर से 30 तिरपालों में रखी गई 70 हजार किलो लाहन बरामद हुई। इसके अलावा 10 तिरपालों में रखी गई तीन हजार किलो लाहन और प्लास्टिक के केन से 20 लिटर अवैध शराब बरामद हुई। एक्साइज टीम ने आठ चालू भटि्ठयां, एक प्लास्टिक केन, दो लोहे के टिन और लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।