गुरदासपुर : पर्यावरण विद जसबीर ने बांटे पौधे

0
358

गगन बावा, गुरदासपुर:
pollution free environment बनाने के लिए Environment lover Jasbir Singh लोगों को फ्री पौधे बांटकर समाज को पर्यावरण संभाल का संदेश दे रहे हैं। उन्होंने आज स्थानीय जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में ADC Office और SSP Office में फ्री फूलों के पौधे बांटे। इस मौके पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि आज के समय की मुख्य जरूरत है कि हम पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाएं। ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं और उनकी संभाल करें।

करीब 72 वर्षीय Environment lover Jasbir Singh ने बताया कि वह 1991 से लोगों को अपनी नर्सरी में पौधे तैयार कर बांट रहे हैं। मौसमी, medicine plants लोगों को बांटे जाते हैं। आज उन्होंने मौसमी फूल डेलिया केरनडेला, गुलशेरफी आदि के पौधे बांटे हैं। उनका कहना है कि घरों में खासकर गमलों में लगने वाले पौधे बांटते हैं। दिन-ब-दिन दूषित हो रहे पर्यावरण को बचाने के लिए सभी पौधे लगाकर उनकी संभाल करनी चाहिए।