गुरदासपुर : एनवायरमेंट प्रोटक्शन सोसायटी ने की मेडिसिनल पार्क की स्थापना, पाहड़ा ने किया उद्घाटन

0
467
Gurdaspur
Gurdaspur

गगन बावा, गुरदासपुर :
एनवायरमेंट प्रोटक्शन सोसायटी गुरदासपुर की ओर से पटवारखाने के पास मेडिसिनल पार्क की स्थापना की गई, जिसका उद्घाटन नगर कौंसिल के प्रधान एडवोकेट बलजीत सिंह पहाड़ा ने पौधा लगाकर किया।सोसायटी के प्रधान प्रेम खोसला और पैटर्न हीरामणि अग्रवाल ने बताया कि इस पार्क में विभिन्न तरह के मेडिसिनल पौधे लगाए जाएंगे ताकि इनका प्रयोग वैदिक एवं प्राकृतिक इलाज के लिए दवाएं बनाने को किया जा सके। शुरूआती तौर पर कुछ विशेष पौधे लगाए गए और भविष्य में इस पार्क को हर तरह के पौधों से प्रफुल्लित किया जाएगा। वार्ड नंबर 29 की एमसी मनिंदरजीत कौर ने इस पार्क के शुभारंभ पर प्रसन्नता जताते सोसाइटी को हर तरह का सहयोग देने का विश्वास दिलाया। प्रधान पाहड़ा ने एनवायरमेंट प्रोटक्शन सोसायटी के कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह सोसाइटी पर्यावरण संबंधी विभिन्न प्रोजेक्टों में प्रशंसनीय कार्य कर रही है। इस मौके पर नगर कौंसिल के कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार, मनदीप कौर और बलबीर सिंह रंधावा विशेष तौर पर पहुंचे। इसके अलावा अशोक कुमार पुरी, पुरुषोत्तम लाल, इंदरजीत सिंह बाजवा, प्रोफेसर शिवदयाल, अनिल कुमार, कृष्णा खन्ना, केके शर्मा, रजवंत सिंह बावा, अजय महाजन, पवन महाजन, बलकार सिंह आदि मौजूद थे। अंत में सोसाइटी की पैटर्न कृष्णा खन्ना ने सभी का धन्यवाद किया।