गुरदासपुर: छठे पे कमिशन की त्रुटियां दूर करने की मांग को लेकर इंजीनियर 8 को करेंगे रैली

0
325

गगन बावा, गुरदासपुर:
पंजाब सरकार की ओर से इंजीनियरों की जायज मांगों की ओर ध्यान न देने पर काउंसिल आफ डिप्लोमा इंजीनियर्स पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, जम्मू कश्मीर व यूटी के चेयरमैन इंजीनियर सुखविंदर सिंह की ओर से लिए गए फैसले के अनुसार 8 सितंबर को पटियाला में की जा रही रोष रैली में भाग लेने के लिए काउंसिल आफ डिप्लोमा इंजीनियर्स गुरदासपुर, बटाला और पठानकोट के विभिन्न विभागों, बोर्ड, कारपोरेशन और अन्य अदारों में ड्यूटी निभा रहे इंजीनियर साथियों की ओर से बीएंडआर विश्राम घर गुरदासपुर में काउंसिल के जोन कन्वीनर इंजीनियर राजकुमार शर्मा और पूर्व चेयरमैन इंजीनियर सतनाम सिंह व इंजीनियर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में बैठक की गई। काउंसिल के प्रदेश सलाहकार इंजीनियर निर्मल सिंह भंगू, जोन सलाहकार इंजीनियर नरेश कुमार,जोन महासचिव इंजीनियर लखविंदर सिंह की ओर से बैठक में उपस्थित साथियों को प्रदेश सरकार की ओर से जारी किए गए छठे पे कमिशन की मुलाजिम विरोधी रिपोर्ट की त्रुटियों को दूर करवाने, इंजीनियर कैडर को फील्ड में काम करने के लिए सरकार की ओर से मंजूर किए गए एफटीए में कटौती को वापस लेते हुए इसे 30 लीटर से बढ़ाकर 80 लीटर कराने, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल कराने, पंजाब में चंडीगढ़ की तर्ज पर जेई, एई से उपमंडल इंजीनियर की तरक्की के लिए कोटा 50 से बढ़ाकर 75 फीसदी कराने और विभिन्न विभागों, बोर्डों, कारपोरेशन में इंजीनियरिंग की आउट सोर्स भर्ती व रिटायर्ड अधिकारियों की रीइंप्लॉयमेंट को रद्द कराने के लिए 8 सितंबर को पटियाला में रोष रैली में भाग लेने के लिए लामबंद किया गया।
कौंसिल के पूर्व चेयरमैन इंजीनियर सतनाम सिंह ने बताया कि इस रैली में पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, यूटी के सदस्यों के अलावा पीएसपीसीएल पीएसटीसीएल के नेता व सदस्य शामिल हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस रैली में आल इंडिया फेडरेशन आफ डिप्लोमा इंजीनियर्स के प्रधान सुधीर पंवार, महासचिव इंजीनियर मनमोहन राजबोंगशी और सचिव नार्थ जोन इंजीनियर अरविंद यादव भाग ले रहे हैं।
काउंसिल के वित्त सचिव इंजीनियर हरविंदर सिंह खालसा ने सभी इंजीनियर साथियों को रैली में भाग लेने के लिए प्रेरित करते प्रदेश सरकार की ओर से छठे पे कमिशन की आड़ में छीने गए हकों को वापस प्राप्त करने के लिए एकजुट होने की अपील की। बैठक में थीन डैम से प्रधान इंजीनियर प्रीतम सिंह, इंजीनियर हरीश कुमार,जल सप्लाई एवं सेनिटेशन विभाग से इंजीनियर हरजीत सिंह, इंजीनियर गुरजीत सिंह, इंजीनियर अनिल कुमार, इंजीनियर सुभाष चंद्र, इंजीनियर जितेंद्र सिंह, इंजीनियर राजपाल सिंह, इंजीनियर गुरमीत सिंह, इंजीनियर जगजीत सिंह, इंजीनियप यूनस मसीह और बीएंडआर विभाग से इंजीनियर राकेश कुमार, इंजीनियर अमित महाजन मौजूद रहे। कौंसिल के प्रधान जोन कन्वीनर राजकुमार शर्मा ने कहा कि अगर सरकार की ओर से जल्द उनकी मांगों के हल के लिए मीटिंग का समय नहीं दिया गया तो प्रदेश स्तर पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा।