गगन बावा, गुरदासपुर :
जिला रोजगार जनरेशन एवं प्रशिक्षण अधिकारी पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि एसआईएस सिक्योरिटी कंपनी की ओर से 2 से 16 अगस्त तक जिले में विभिन्न ब्लाक स्तरीय सिक्योरिटी गार्ड भर्ती के लिए रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिले में विभिन्न ब्लाक स्तर पर सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती के लिए रोजगार मेलों के तहत ब्लाक दीनानगर में बीडीपीओ दफ्तर में 2 अगस्त, श्री हरगोविंदपुर बीडीपीओ दफ्तर में 3 अगस्त, गुरदासपुर बीडीपीओ दफ्तर में 4 अगस्त, काहनुवान बीडीपीओ दफ्तर में 5 अगस्त, बटाला बीडीपीओ दफ्तर में 6 अगस्त, धारीवाल बीडीपीओ दफ्तर में 9 अगस्त, कादिया बीडीपीओ दफ्तर में 10 अगस्त, दोरांगला बीडीपीओ दफ्तर में 11 अगस्त, कलानौर बीडीपीओ दफ्तर में 12 अगस्त, डेरा बाबा नानक बीडीपीओ दफ्तर में 13 अगस्त और फतेहगढ़ चूड़ियां बीडीपीओ दफ्तर में 16 अगस्त को मेला लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड के लिए कम से कम शैक्षणिक योग्यता 10वीं, आयु 21 से 37 साल और कद 5 फुट 7 इंच होना चाहिए। एसआईएस सिक्योरिटी कंपनी की ओर से परीक्षार्थियों की इंटरव्यू करने के बाद चुने गए प्राथीर्ओं को 1 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद 13 से ?16000 प्रति माह वेतन मिलेगा।