गुरदासपुर : मनजीत कौर को कलानौर का प्रधान चुना

0
457

गगन बावा, गुरदासपुर :
मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर फीमेल और एलएचवी यूनियन के पदाधिकारियों की मीटिंग हुई। इसमें सर्वसम्मति से मनजीत कौर को कलानौर का प्रधान चुना गया। इसके अलावा लखविंदर कौर भुल्लर को जिला कैशियर और अमनप्रीत फतेहगढ़ चूड़ियां को जिला जनरल सचिव की जिम्मेदरी सौंपी गई। हरभजन कौर भाम को यूनियन की मुख्य सलाहकार बनाया गया। इस मीटिंग में राजिंदर कौर, सुखवंत कौर, अमरजीत, परमजीत कौर, कुलवंत कौर, परमजीत कौर, अंजना, जसबीर, इंदरजीत कौर आदि मौजूद थे।