गुरदासपुर : प्रदेश भर के कामर्स के स्टूडेंट्स के लिए शिक्षा विभाग ने जारी किए 13 लाख 28 हजार रुपए

0
353
Gurdaspur Education Department
Gurdaspur Education Department
गगन बावा, गुरदासपुर :
शिक्षा विभाग ने सैशन 2021-22 के लिए कॉमर्स के 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स के लिए प्रिंटिंग आॅफ वर्कशीट एंड लर्निंग मटेरियल के लिए फंड रिलीज कर दिया है। प्रदेश भर के लिए कुल 13 लाख 38 हजार 400 रुपए की राशि जारी की गई है। इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर सूचित किया गया है। शिक्षा विभाग की ओर से स्टूडेंट्स को गुणात्मक शिक्षा देने के लिए किए जा रहे विभिन्न प्रयासों की कड़ी में कोविड-19 के दौरान स्कूलों कम समय के लिए लने के कारण कॉमर्स के विषय अकाउंटेंसी-2 बिजनेस स्टडी-2 और इकोनॉमिक्स  के लिए प्रिंटिंग वर्कशीट्स, प्रैक्टिस शीट्स, स्टडी मेटेरियल, असाइनमेंट और अन्य विभिन्न गतिविधियों के लिए प्रिंटिंग कराने के लिए प्रति स्टूडेंट 100 रुपए भेजे गए हैं।
डीईओ करेंगे फंड ट्रांसफर 
इस फंड के प्राप्त होने के बाद सभी जिला शिक्षा अधिकारी अपने जिले के स्कूल प्रमुखों के साथ तालमेल कर इस फंड को ई ट्रांसफर करेंगे। संबंधित स्कूल प्रमुखों को हिदायत की गई है कि यह राशि केवल बारहवीं कक्षा के कॉमर्स के स्टूडेंट के लिए ही खर्च की जाएगी। स्कूल में खर्च का रिकॉर्ड रखते हुए यूसी डीईओ को भेजा जाएगा। यह फंड सैशन 2021-22 के लिए ही है।
किस जिले को कितनी राशि मिली 
शिक्षा विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार अमृतसर को 96800, बरनाला को 23000, बठिंडा को 55600, फरीदकोट को 41700, फतेहगढ़ साहिब को 44500, फाजिलका को 47700, फिरोजपुर को 19200, गुरदासपुर को 61900, होशियारपुर को 80600, जालंधर को 126400, कपूरथला को 44400, लुधियाना को 196300, मानसा को 23600, मोगा को 48200, मुक्तसर को 24800, पठानकोट को 36400, पटियाला को 130600, रूपनगर को 37600, एसबीएस नगर को 33300, संगरूर को 78900, एसएएस नगर को 52700 और तरनतारन को 34200 रुपए जारी किए गए हैं।