गुरदासपुर : सांसद सन्नी देओल के प्रयास से एक्सप्रेस-वे की हद में आया गुरुद्वारा साहिब सुरक्षित हुआ

0
432
Gurdaspur
Gurdaspur

गगन बावा, गुरदासपुर :
केंद्र सरकार द्वारा बनाए जा रहे एक्सप्रैस-वे की हद में आ रहे गांव भगवानपुर हल्का डेरा बाबा नानक के गुरूद्वारा साहिब के बारे में पता लगने पर भाजपा जिला अध्यक्ष परमिंदर सिंह गिल ने मामला सांसद सन्नी देओल के ध्यान में लाया। मामला सांसद सन्नी देओल के ध्यान में लाए जाने पर, उन्होंने तुरंत इस मामले को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सामने रखा। नितिन गडकरी ने गुरूद्वारा साहिब को किसी भी तरह से कोई नुक्सान न पहुंचे, यह सुनिश्चित करते हुए, तुरंत एक्सप्रैसवे बाहर से निकालने के आदेश जारी किए। गुरूद्वारा साहिब के सुरक्षित हो जाने पर गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद सन्नी देओल और भाजपा जिलाअध्यक्ष परमिंदर सिंह गिल के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का धन्यवाद करने पहुंचा। उन्होंने नितिन गडकरी को श्री हरिमंदिर साहिब की फोटो भेंट कर, पगड़ी और सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया। इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने सन्नी देओल, भाजपा जिलाअध्यक्ष परमिंदर सिंह गिल और सांसद के सहायक पंकज जोशी को भी सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया। इस मामले को गम्भीरता से लेकर और तुरंत कारवाई कारवाई करके भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने यह साबित कर दिया कि उनके दिलों में गुरूघरों और सिख कौम के लिए विशेष सम्मान है।